Human Resource
ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी (इंडिया) लिमिटेड, भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन एक प्रतिष्ठित मिनी रत्न श्रेणी–I सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) है । हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में यह कम्पनी एक अनुकरणीय भूमिका निभा रही है। यद्यपि यह कार्यालय हिन्दी बोले जाने और लिखे जाने के आधार पर ‘ग’ क्षेत्र में स्थित है, फिर भी यहाँ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हिंदी के प्रति समर्पण, लगाव, निष्ठा और प्रेम अत्यंत प्रशंसनीय है ।